Love Story In Hindi Heart Touching: एक बेवफा लड़की
So You Read (Love Story In Hindi Heart Touching-sad love story)
दोस्तो एक बात कहूं चाहे आप अपनी जान ही क्यों न दे दो । हम जिसको प्यार करते हैं वो हमें मिलता ही नहीं । इसका कारण क्या हैं ? अगर हम लड़के किसी लड़की से दो तीन साल बाद मिले तो हम उसे देखकर बहुत खुश होते हैं । लेकिन जब कोई लड़की दो तीन महीने बाद मिले तो वो हमें अपने न्यू बॉयफ्रेंड से मिलवा देती है । क्यों यही करती है ना । जब Breakup होता है हम Drink का सहारा लेते हैं और लड़कियां New Love का । लड़कियां धोका देती है तब भी हम उसे इतना ही प्यार करते हैं । खुद चीट करती है और खुद ही रोने लग जाती है ।
और lover भी पागल होता है वो उसको कुछ नहीं बोलता । ये सोचता है कि उसकी आँखों में आँसू न आ जाए । और बोलता है आप जहां रहो खुश रहो मैं यही चाहता हूँ Good Bye । देखो मैं Girls को Disliked नहीं बोलता, जिस लड़की को मैं गलत लगा हू I am Sorry Plz । सब लड़के एक जैसी नहीं होती ये सब जानते हैं में माफी चाहता हूँ । 2009 का कहानी हैं । जब एक लड़का न्यू मोबाइल लिया, और उसने दिन रात मोबाइल और कंप्यूटर में इतना डूब गया था कि वह खुद को ही भूल गया । सारे बक्त शिर्फ़ Games, Mobile, Computer में ।
So You Read (Love Story In Hindi Heart Touching-sad love story)
Also Read : MOTIVATIONAL STORIES
और उस ने चार साल waste कर लिए । 2013 आ गया और स्टडी में बह बहुत कमजोर हो गया था इस स्कूल ना जाना । पूरा दिन सोना games खेलना mobile चलाना only । फैमिली वाले भी उससे परेशान हो गए लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था । कोई कुछ भी बोले 2013 में वह किसी तरह स्कूल गया । मम्मी के जबरदस्ती करने से, उस दिन life बदलने वाली थी, सब change होने वाला था ।
एक लड़की इतनी Beautiful स्कूल से आती हुई, पूरी White Dress में बहुत ज्यादा Beautiful लग रही थी । वह उस लड़की को जानता था लेकिन पांच साल पहले देखा था उसे । फिर एक दिन बाद जॉब वह स्कूल आया, लेकिन लड़की नहीं दिखी उसे पांच दिन तक चला गया लेकिन वो नहीं देखे । लड़के के मम्मी शॉक रह गई ऐसा क्या हुआ रोज स्कूल जा रहा है । फिर अगले तीन हफ्ते तक नहीं आयी वह लड़की में । एक दिन लड़का रोड में खड़ा था वो कहीं से आ रही थी, बहुत ब्यूटिफुल लग रही थी वो फिर रोज लड़का उसी टाइम उसको देखना पूरा दिन उसके घर के चक्कर काटता रहा ।
Also Read : MORAL STORIES
लड़की भी response देती थी कभी smile भी । लड़का भी लाइफ को enjoy करने लगा था । बहुत मजा भी आ रहा था । लड़का बहुत खुश था एक दिन हिम्मत करके उसको propose किया । लड़की ने accept किया लड़का बहुत हैपी था उस दिन । एक दिन वह उसको मिलने गया उसने उसे किस भी किया । और दोनों ने काफी enjoy किया । लड़का लड़की की हर बात मानता था । वो उसे जो भी बोलती थी हर दिन स्कूल जाता था । दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय किया एक साल तक । और उस लड़की की नाम रूही था जिसने लड़का को चेंज किया । एक दिन रूही का कॉल आया उसे और उसने कहा कि पिक कर लो मुझे स्कूल के सामने से । लड़का ने कहा के वेट और ऊन दोनों बाइक पे आ रहे थे और बारिश शुरू हो गई ।
So You Read (Love Story In Hindi Heart Touching-sad love story)
Also Read : HORROR STORIES
बो दोनो बारिश पे गीले हो गए, तो रही बहुत ही beautiful लग रही थी । लड़का ने बाइक को रूही के घर से थोड़ा पीछे रोका और उसको देखने लगा उसकी आँखों में रूही ने कहा ऐसे क्या देख रहे हो । लड़का ने कहा तुम्हें और कहा I Love You रूही उसने कहा Love You Too। फिर लड़का ने उसकी हाथ पकड़ा और उसने अपने आँखे बंद किया । रूही ने आँखें बंद कर ली । आप सोच रहे होंगे कि किस । नहीं यार उसने उसको एक गिफ्ट दिया और फिर वो चली गई । जब भी लड़का के घर कोई नई होता था वह रूही को बुला लेता था रूही उसे कुछ भी बनाके खिला देती थी ।
बे मूवी भी देखते थे वो उसके बाहों में सर रखे सो जाती थी । लड़का ने उसे घंटों देखते रहता था । वो सोती हुई बहुत क्यूट लगती थी । एक दिन वो लड़का के बांहों में सर रख के सो गई और लड़का भी । तभी लड़का के फैमिली आ गई । उसने उसको घर छोड़ आया पर फिर लड़के को उसके डैड ने होस्टल में भेज दिया । 2014 लास्ट मंथ हॉली डे में मैं घर आया । एक साल में सब बदल चुका था । लड़के ने सबसे पहले रूही के घर की साइड लिया but रूही नहीं दिखी । पूरे holydays में नहीं दिखी । New Year 1 जनवरी 2015 को रूही वापस आई । लड़के के रिलेटिव के आने से लड़के ने उसको किसी तरह कॉल किया लेकिन उसमें पहले वाली बात नहीं थी ।
So You Read (Love Story In Hindi Heart Touching-sad love story)
Also Read : SAD STORIES
लड़का उसको बहुत request किया फिर वो माने एक पार्क में आने के लिए । शाम के छह बज रहे थे तो रूही आई । वो और भी ज्यादा beautiful लग रही थी । लड़का ने उसको देखते ही हग किया और उसके आँखों से आँसू आने लगे और उसको बोलने लगा I Love You रूही मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं । टैब ही रूही ने उसे पीछे धक्का दिया । लड़का ने कहा रूही ये क्या कर रही हो? वो कहने लगी मैं अब तुमसे प्यार नहीं करती । लड़का ने कहा मेरे साथ मजाक मत करो । वो बोली में सीरियस हूं I Don’t Love You मैं अब किसी और से प्यार करती हूं ।
लड़का के आँखों से आँसू निकलने लगे । उसने कहा प्लीज रूही मजाक मत करो आई लव यू । वो कहने लगे भूल जाऊं मुझे लड़का ने बोला रूही मैं तुम्हें नहीं भूल सकता मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं । प्लीज मुझे मत छोड़ो । लड़का ने काफी रोया भी उसके आगे रूही को बहुत request किया Plz dont Leave me वो नहीं मानी । लड़की ने रोने लगी और बोलने लगी प्लीज मेरी लाइफ से चले जाओ । टैब लड़का ने खुद को संभाला और उसको चुप किया और उसका एक भी आशू नीचे नहीं गिरने दिया अपने हाथो से उसको भी रोक लिया ।
So You Read (Love Story In Hindi Heart Touching-sad love story)
Also Read : KIDS STORIES
एंड प्रोमिस किया वो आप जानते हैं । रूही चली गई सब फिर से वही हो गया । पूरा दिन सोना एण्ड फोन इस्तेमाल करना । 8 जनवरी 2015 को hostel में भी वही फोन ऐसे सोते रहना । school भी नहीं जाता । जब स्कूल वाले घर फोन करते हैं और उसे डांटते हैं तो उसको अब रोना आ जाता है और दिल बस कहता है । रूही! रूही ने चीट किया ।
उसे रूही से कोई शिकायत नहीं । कयू की रूही उसके दिल जो है । बस दोस्तो ये छोटी सी थी उस लड़के के कहानी । उम्मीद करता हूं आप को ये कहानी पसंद आई होगी । मिलते है फिर एक नया कहानी के साथ । ऐसा कहानी पढ़ने के लिए हमारा वेबसाइट विजिट करते रहिए । धन्यवाद!