Raksha Bandhan Horror Story | रक्षाबन्धन की सच्ची कहानी

Raksha Bandhan Horror Story: रक्षाबन्धन की सच्ची कहानी

raksha bandhan, raksha bandhan horror, rakhi 2020, raksha bandhan 2020, brother's ghost, rakhi ki kahani, rakhi story, रक्षा बंधन, horror stories, horror story,
Raksha-Bandhan-Horror-Story_Storiesmasti.Com

रक्षा बंधन का दिन भाई बहन का दिन कहलाया जाता है । 11 साल की स्मिता के लिए भी यह दिन खुशियों से भरा होता था जब उसके सारे बड़े भाई बहन घर आकर खूब मजा करते थे । पर कुछ साल पहले एक रक्षा बंधन का दिन स्मिता की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देगा ये कोई नहीं जानता था ।

रक्षा बंधन की रात स्मिता और उसके भाई बहन एक कमरे में बैठे हुए एक दूसरे को डरावनी कहानियां सुना रहे थे । स्मिता की सबसे बड़ी बहन ने कहा कि वो आत्मा बुलाना जानती है । हॉस्टल की सहेलियों के साथ निहाल ये अक्सर करती रहती थी । सब जोर से उस पर हंसने लगे ।

Also Read

So now you read(Raksha Bandhan Horror Story)

उन्हें लगा । सबको डराने की कोशिश कर रही है अपना मजाक बनते देख निहाल आत्मा को बुलाने के लिए राजी हो गई । स्नेहा ने कमरे की सारी लाइट्स बंद कर दीं और सब को एक गोले में बैठने के लिए कहा । उसके बाद स्नेहा ने गोले के बीच में एक कैंडिल और एक सिक्का रख दिया । स्नेहा ने सबको एक दूसरे का हाथ पकड़ने के लिए कहा । और कहा चाहे कुछ भी हो जाए हाथ नहीं छोड़ना ।

READ Also  Stories On Teacher - गुरु दक्षिणा

और यह कह कर स्नेहा ने आखें बंद करके कुछ मंत्र बोलने लगी और देखते ही देखते गोली के बीच में पड़ा सिक्का हिलने लगा । सब यह देखकर भौचक्के रह गए । गोले में पड़ा सिक्का अब उठकर खुद घूमने लगा । घूमते घूमते गोले से बाहर निकलकर दीवार पर चढ़ने लगा । डर के मारे सबकी हालत खराब हो रही थी और उस समय छोटी सी 11 साल की स्मिता इतना डर गई थी कि उसने अपना हाथ छुड़वा के अपनी

READ Also  Good Stories With Morals - बहन का तोफा

So now you read(Raksha Bandhan Horror Story)

Also read

आंखें बंद कर ली । जैसे ही स्मिता ने अपना हाथ छोड़ा सिक्का जमीन पर गिर गया पर जो दीवार पर रह गया था वो देखकर सब डर से कांपने लगे । दीवार से एक औरत चिपकी बैठी थी जिसकी गर्दन पीटी हुई थी । नाखून लंबे थे होंठ सिले हुए और आँखे दूध सी सफेद थीं । सब मानों अपनी जगह पर बर्फ की तरह जम गए थे ।

स्नेहा उठी सिक्का उठाने के लिए डरी डरी आगे जाने लगी । जैसे ही उसने सिक्के को छुआ फॉरेन नेहा के ऊपर शक्ति उसे नोचने लगी । यह देखकर स्मिता जोर से चीखने लगी । स्मिता की मम्मी पापा अंदर आ गए थे । उन्हें देखते ही वृद्ध नेहा के ऊपर से गायब हो गई ।

READ Also  Funny Ghost Stories For Kids- चुड़ैल सौतेली माँ - Witch Step Mother

So now you read(Raksha Bandhan Horror Story)

सबलोग नेहा को डरी नजर से देखने लगे । नेहा उठी पर पड़ गई । उसके होंठ बिल्कुल उस औरत की तरह सिले हुए थे । नेहा ने स्मिता के मम्मी पापा को देखकर बहुत जोर से चिल्लाया । पर वहीं पर बेहोश हो गई । वो लोग फौरन उसे हॉस्पिटल लेकर भागे जहां उसका इलाज हुआ । कुछ समय बाद वो ठीक हो गई । छोटी सी अस्मिता को रक्षा बंधन का दिन हमेशा के लिए एक दिल दहला देने वाली याद दे गया ।

So now you read(Raksha Bandhan Horror Story)

Also Read

Rate this post
admin
admin

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हैं ध्रुब मंडल में ओड़िसा के एक छोटे से गाँव में से हूँ और इस ब्लॉग संस्थापक हूँ. में एक ग्रेजुएट स्टूडेंट हूँ. और मुझे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल के बारे में लिखना ज्यादा पसन्द आता हैं.

Articles: 362

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *