आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था.
मोहसिन खान का बचपन से क्रिकेट के प्रति लगाव था, इनके पिता मुल्तान खान यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हैं
मोहसिन खान 2018 से आईपीएल का हिस्सा बन रहे हैं. 2018 में, उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था.
मोहसिन बाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं. वह 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.
मोहसिन खान ने 27 टी20 मुकाबले में 19.87 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.13 और स्ट्राइक रेट 16.7 का रहा है.
वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में मोहसिन खान ने 17 मैचों में 30.92 की औसत से 26 विकेट लिए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास मैचों में मोहसिन के नाम पर दो विकेट दर्ज हैं.