जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जॉन की ये फिल्म देशभक्ति की कहानी पर आधारित है।
लक्ष्यराज (Lakshya Raj Singh ) द्वारा निर्देशित ये फिल्म आज यानी 1 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
'अटैक' दो पार्ट में रिलीज होगी, आइए आपको फिल्म के पहले पार्ट का रिव्यू देते हैं।
जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिस और रकुलप्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं.
फिल्म का प्लॉट ऐसा है, जिसपर पहले कभी बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं बनी है.
फिल्म की कहानी भारतीय सेना के एक जवान अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) की है.
जॉन अब्राहम की इस एक्शन फिल्म में उनका थोड़ा कॉमेडी टच भी दिया गया है.
एक्शन के मामले में जॉन की इस फिल्म ने हॉलीवुड को टक्कर दी है.
रकुलप्रीत को फिल्ममेंएक बहुत ही गंभीर इंसान के रूप में दिखाया गया है और उन पर ये किरदार जच भी रहा है.
फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म को डीआरडीओ से प्रित होकर बताया था,क्योंकि उनके अनुसार डीआरडीओ (Defense Research and Development) भी इसी तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.
फिल्म की कहानी अच्छी है. अगर आप बिना लॉजिक के सिर्फ मनोरंजक फिल्म का मजा लेना चाहते हैं.
फिल्म में सबसे शानदार एक्शन सीन हैं और जॉन अब्राहम को एक्शन सीन करते देखना तो सोने पर सुहागा जैसा है.
अटैक एक ऐसी मूवी है, जिसमें दो तीन नए प्रयोग किए गए हैं, जो अगर दर्शकों को पसंद आए तो समझिए ये हॉलीवुड एक्शन मूवीज की तरह सीरीज में तब्दील हो सकती है.