KGF-2' के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने बताया-फिल्म को सायनाइड एरिया जैसी खतरनाक जगह पर किया गया शूट, जहां एक सेट बनने में लगते थे 30 से 40 दिन लगते थे .
KGF-2 90% शूटिंग कर्नाटक में की गई थी और इसका कुछ हिस्सा राजस्थान में भी शूट किया गया था।
लगभग 50 से 60 दिनों तक, किसी भी समय 1000 जूनियर आर्टिस्ट सेट पर हुआ करते थे।
KGF Chapter 2 फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश (Yash) ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट फैंस के साथ साझा किया था.