KGF-2 movie से जुड़े कुछ खास बात प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने बताया

साउथ के सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'KGF-2' का ट्रेलर 27 मार्च को रिलीज हो चुका है। जोकि २४ घंटा में १०९ मिलियन से भी ज्यादा व्यू हुआ हैं।

रिलीज के बाद से ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

KGF-2' के प्रोड्यूसर  विजय किरगंदुर ने बताया-फिल्म को सायनाइड एरिया जैसी खतरनाक जगह पर किया गया शूट, जहां एक सेट बनने में लगते थे 30 से 40 दिन लगते थे .

KGF-2 90% शूटिंग कर्नाटक में की गई थी और इसका कुछ हिस्सा राजस्थान में भी शूट किया गया था।

More Stories

लगभग 50 से 60 दिनों तक, किसी भी समय 1000 जूनियर आर्टिस्ट सेट पर हुआ करते थे।

KGF Chapter 2  फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश (Yash) ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट फैंस के साथ साझा किया था.

ट्रेलर देख के यह लग रहा है कि फिल्म इंडियन सिनेमा में एक बेंचमार्क बनाने जा रही है और सभी प्रशंसकों की उम्मीदें पूरी होंगी।