फिल्म की रिलीज को तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है, लेकिन लगातार फिल्म कमाई कर रही है.
'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने पहले दिन की शुरुआत सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये से की थी. इसके बाद से ही हर दिन फिल्म का कारोबार बढ़ता गया. लेकिन अब तीसरे सप्ताह के अंत में इसकी रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है.
तीसरे सप्ताह के शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसी के साथ भारत में फिल्म की अब तक की कुल कमाई 219.08 करोड़ रुपए पहुंच गई है.
अब फिल्म के शनिवार के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि इस पर 25 मार्च को रिलीज हुई एस. एस. राजामौली की मेगाबजट फिल्म 'आरआरआर' का असर साफ दिखने लगा है.
'द कश्मीर फाइल्स' का ग्राफ अब थोड़ा गिरता नजर आ रहा है. और इसी के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीन्स कम कर दी गई है.