Bhutiya Kahani 2023: Valentines Day एक सच्ची कहानी

Bhutiya Kahani Hindi : Valentines एक सच्ची कहानी

Bhutiya Kahani

वैसे तो जब लोग प्यार के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में कुछ हसीन सी यादें आ जाती हैं । लेकिन कभी कभी प्यार में कुछ ऐसा होता है जिससे लोगों की रूह कांप जाती है । ऐसा ही कुछ हुआ क्रिस पर अमांडा के साथ ।

वो लोग इस बार वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठ कर एक रोमांटिक टूरिस्ट स्पॉट पर जा रहे थे । रास्ते में उन्हें वरमोंट के एक ब्रिज से होकर गुजरना था जिसका नाम था एमिली ब्रिज । रात का समय था और क्रिस गाड़ी चला रहा था ।

तभी उसने देखा कि रास्ते में एक लड़की अपना सर नीचे करके बैठी हुई थी । क्रिस ने दूर से ही उसे देख लिया पर गाड़ी रोक दी लेकिन जब उसने नीचे उतरकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था । उसने सोचा कि शायद ये उसका वहम होगा तो उसने गाड़ी में बैठ कर अमांडा से पूछा तुम उस लड़की को देखा क्या ।

अब पता नहीं कहां चली गई । तभी उसके एकदम पास से एक बहुत खौफनाक आवाज आई कौन सी है कि तुम किस लड़की से मिलने गए थे ।

READ Also  Short Sad Stories - गुमशुदा मुन्ना

क्रिस ने जैसे ही अपने बगल में देखा उसने पाया कि उसकी वाइफ की जगह एक बहुत भयानक चेहरे वाली लड़की बैठी थी । उसकी गर्दन थोड़ी मुड़ी हुई थी और उसके हाथ पांव इस तरह से आपस में गड़बड़ थे जैसे वो टूट गए हों ।

उसके एक तरफ का चेहरा भी खिला हुआ था और उस तरफ की टांग भी टूटी हुई थी । उस लड़की ने क्रिस पूछा तुम मुझसे मिलने क्यों नहीं आए उसने किससे मिलने गए थे ।

कौनसी लड़की की बात कर रहे हो। क्रिस उसे देखकर बहुत डर गया । वो अपनी गाड़ी से उतरे लेकिन अचानक उसका पैर फिसला और वह गाड़ी के दरवाजे से टक्कर खाकर नीचे गिर गया । अगले दिन क्रिस की आँखे हॉस्पिटल में खुली ।

उसके शरीर पर बहुत से स्क्रैच के निशान थे । अमांडा उसके पास ही बैठी हुई थी । जब क्रिस ने अमांडा से पूछा कि पिछली रात क्या हुआ था तो मैडम ने बताया कि क्रिस उसके बगल में बैठ कर कुछ अजीबो गरीब हरकतें करने लगा । वहां पर खड़ी नर्स बड़े ध्यान से क्रिस को देख रही थी ।

READ Also  True Motivational Story | गाओ के लड़के की कहानी

उसने पूछा क्या आप एमिली ब्रिज से होकर जा रहे थे । गमाडा ने अपना सिर हां में हिलाया ।

तब उस नर्स ने उन्हें बताया कि वह ब्रिज हॉन्टेड है । और रात के समय वहां पर कोई नहीं जाता । कहा जाता है कि काफी समय पहले एमिली नाम की एक लड़की एक लड़के से बहुत प्यार करती थी लेकिन उसके परिवार वाले उसके रिश्ते के लिए राजी नहीं हो रहे थे ।

इसलिए एमिली ने अपने आशिक से कहा कि वो उस ब्रिज पर जाकर वहां से कूदकर अपनी जान दे देंगे और अपने प्यार को अमर कर लेंगे । लेकिन जब एमिली वहां पहुंची तब उसका आशिक वहां नहीं था ।

उसने घंटो उसका इंतजार किया लेकिन उसका आशिक उससे मिलने ही नहीं आया । इस गम में एमिली ने अकेले ही उस ब्रिज से कूद कर आत्महत्या कर ली ।

उसकी लाश किसी को नहीं मिली । कहते हैं कि वो उसी नदी में कहीं डूबी हुई है । उस दिन के बाद से रात में गुजरने वाले हर इंसान से वो मिलती है और उससे एक सवाल पूछती है । किससे मिलने जा रहे ।

READ Also  Naadan Chota Hathi | नादान छोटा हाथी | Hindi Kahani

मुझसे मिलने क्यों नहीं आए । किस पर मण्डावी कहानी सुनकर बेहद घबरा गए । नर्स ने मेंढक से कहा कि वो क्रिस को आराम करने दें । क्रिस ने अमांडा को प्यार से कहा कि एक बार में ठीक हो जाऊं तो हम फिर से अपना वैलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगे ।

अमांडा ने क्रिस को मुस्कुराते हुए देखा । और वहां से चली गई । तभी क्रिस का ध्यान ऊपर पंखे पर गया । वहां पर उसे एमिली की आत्मा दिखाई दी । उसके भयानक राज ने क्रिस से पूछा किससे मिल जाए । मुझसे मिलने कयू नही आया ।

कैसी लगी आपको हमारी वैलेंटाइन्स डे स्टोरी । हमारी ऐसी कहानियां पड़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए । और हमे कमेंट करके बताए आपको किस तरह का कहानी पसंद हैं ।धन्यवाद!

Rate this post

Leave a Comment